The Sapiens News

The Sapiens News

माँ गोदावरी स्वच्छताका, मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को निवेदन

व्हिडिओ निवेदन देखने के लिए यहा क्लिक करे

नमष्कार मोदीजी,
प्रभू रामचंद्रजी के स्पर्श से पावन हुई भूमी नाशिक नगरी मे आपका स्वागत है l मुझे आपसे एक विनती है की, हमारी पवित्र गोदावरी नदी जो की बोहोत गंदी हो चुकी है और यहा के प्रशासन का उसके प्रती कोई भी संवेदनशील व्यवहार नही है तथा उसमे बहुत गंदगी और गटर का पानी भी छोडा जा रहा है फिर भी उसकी तरफ यहा के प्रशासन का कोई भी ध्यान नही है और वो पवित्र गोदावरी नदी के बारे मे बहुत असंवेदनशील है l कृपया मेरी विनती है कि उसको अहमदाबाद की माँ साबरमती नदी और वाराणसी की माँ गंगा नदी की तरह स्वच्छ, सुंदर और पवित्र रखणे के लिये यहा के महानगरपालिका प्रशासन और महाराष्ट्र शासन को आप कुछ आदेश या हिदयात दे जो की आपके सरकार के ही अधीन है l हर बारा वर्ष मै इस नाशिक पुण्यनगरी मै सिंहस्थ कुंभमेला आयोजित होता है जो की २०२७ मै है l ये यहा नमूद करणा अनिवार्य है l
आपका फिर से नासिक की पावन भूमी मे स्वागत है
धन्यवाद ???????????? जय हिंद जय भारत जय माँ गोदावरी

Leave a Comment

Vote Here

Loading poll ...
UPSE Coaching

Recent Posts